छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान - RUCKUS IN DURG

दुर्ग में एक सनकी युवक ने एक बिल्डिंग की छत पर चढ़कर तमाशा किया. युवक को उतारने में पुलिस को परेशानी झेलनी पड़ी

RUCKUS IN DURG
दुर्ग के सिटी कोतवाली इलाके में बवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2025, 8:58 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 10:51 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के सिटी कोतवाली में शाम को बड़ा हंगामा हुआ. यहां एक सनकी युवक एक होटल के पास में चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया. उसके बाद वह अजीब अजीब हरकतें करने लगा. इसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ा. युवक उसके बाद भी शांत नहीं हुआ और हाथ छुड़ाकर नीचे कूद गया.

युवक ने लोगों पर किया हमला: छत से नीचे उतरने के बाद युवक ने वहां खड़े लोगों पर ईंट पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में कई लोगों के कार के शीशे टूट गए. छत से नीचे कूदने के दौरान युवक घायल हो गया था. पुलिस ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने युवक के बारे में सारी जानकारी पता की है. वह ओडिशा का रहने वाला है.

दुर्ग में युवक का बवाल (ETV BHARAT)

आज एक युवक दुर्ग सिटी कोतवाली एरिया की एक बिल्डिंग में चढ़ गया और ड्रामा करने लगा. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसे पहले समझकर नीचे उतारने का प्रयास किया गया. लेकिन सनकी युवक बिल्डिंग के चौथे मंजिल से कूद गया. युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस उससे पूछताछ करेगी- विजय यादव, थाना प्रभारी, दुर्ग सिटी कोतवाली

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम तेजराज यादव है. वह ओडिशा का रहने वाला है. वह दुर्ग में इलाज कराने के लिए पहुंचा था. इस दौरान वह बच्चे को दुर्ग के अस्पताल में छोड़कर चला गया और बिल्डिंग में चढ़कर अजीब रहकत करने लगा. उसने लोगों पर पत्थर से हमला किया और कई लोगों को घायल कर दिया. कई कारों का शीशा भी उसने तोड़ा है.

293 मिलियन साल पुराने समुद्री जीवाश्मों का राज खोलता गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क

धमतरी अपर कलेक्टर का औचक निरीक्षण, 13 कर्मियों पर एक्शन

अंबिकापुर बना रहा है वेस्ट से बेस्ट, हार्ड प्लास्टिक को किया जा रहा रीयूज

Last Updated : Feb 18, 2025, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details