नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आज सोमवार को विपक्षी दलों के विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से इस पर चर्चा की मांग की. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख में विधायक अपनी बात रखेंगे. इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती. लेकिन भाजपा विधायक तैयार नहीं हुए और वह हंगामा करने लगे.
केजरीवाल के खिलाफ FIR की मांग:नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भाजपा विधायक अभय वर्मा, अजय महावर, विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य सीट से उठ खड़े हुए और वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उनका कहना था कि दिल्ली जल बोर्ड में जो भी घोटाले हुए हैं इसकी जांच होनी चाहिए, इस पर मुकदमा दर्ज होनी चाहिए. वह अपनी बात रख रहे थे तभी विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को सभी भाजपा विधायकों को बाहर निकालने का आदेश दे दिया.
भाजपा का AAP सरकार पर आरोप
भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि, "दिल्ली जल बोर्ड में वर्ष 2014 से अभी तक कुल 73,000 करोड़ रुपए की अनियमिताएं सामने आई है. यह एक बड़ा घोटाला है और विपक्ष लगातार सरकार से दिल्ली जल बोर्ड को लेकर श्वेत पत्र लाने की मांग करती रही है. आज जब विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएं तो उनकी बातें नहीं सुनी गई. सदन से बाहर निकाल दिया गया इसलिए वह सब प्रदर्शन कर रहे हैं.