सिंगर बी प्राक के क्रार्यक्रम में बवाल अलीगढ़: अलीगढ़ नुमाइश महोत्सव में मंगलवार देर रात बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को देखने के लिए जुटी भीड़ जोश में होश खो बैठी और जमकर हंगामा मचाने लगी. बी प्राक की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. बी प्राक की एक झलक पाने के लिए भीड़ इतनी बेकरार हो गई की पंडाल में रखी कुर्सियां और वीवीआईपी गैलरी में रखे दो दर्जन से अधिक सोफे तोड़ दिए. माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल की ओर से हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. अलीगढ़ महोत्सव में आयोजित बी प्राक नाइट में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
सिंगर बी प्राक के फैंस ने काटा बवालःअलीगढ़ महोत्सव में परफॉर्मेंस देने आए बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने अपने फेमस गाने "तेरी मिट्टी में मिल जावा" से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की. सके बाद अपने फेमस गानों पर गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटरों की तैनाती की गई, लेकिन उसके बावजूद भी मंच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ी हुई नजर आई.
143 साल पुराना है नुमाइश महोत्सवःआपको बता दें कि कि पिछले 143 सालों से अलीगढ़ प्रदर्शनी को ऐतिहासिक कहा जाता है. अलीगढ़ महोत्सव में हर वर्ष बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को बुलाया जाता है, जो जनता का मनोरंजन करते हैं. मंगलवार 20 फरवरी को अलीगढ़ महोत्सव के कोहिनूर मंच पर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक का कार्यक्रम था. जिसमें बेकाबू भीड़ के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया और वीवीआइपी गैलरी में रखे सोफे तोड़ दिए जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस को बल का प्रयोग करना पड़ा है.
एसपी ने लाठी चार्ज के ऑर्डर देने के किया इंकारः एसपी सिटी मृगांक शेखर का कहना है कि प्रसिद्ध सिंगर बी प्राक यहां पर परफॉर्म करने आए थे. उसके चलते यहां काफी भीड़ थी. और भीड़ को देखते हुए उसी हिसाब से यहां पर व्यवस्था रखी गई थी. लाठी चार्ज के जवाब पर एसपी सिटी ने कहा कि लाठी चार्ज का किसी भी प्रकार का कोई आर्डर नहीं किया गया. कुछ लोग बिना पास के अंदर घुस गए थे. उनके लिए अंदर फोर्स को रखा. बिना पास वालों को अंदर से बाहर निकलवाया गया.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 को पहुंचेगी अलीगढ़, एएमयू के करीब से होकर गुजरेगी