करनालःहरियाणा के अस्पताल भगवान भरोसे चल रहे हैं. करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने लेबर पेन से तड़प रही 9 माह की गर्भवती महिला को बाहर निकाल दिया जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. महिला अस्पताल के बाहर दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसे दाखिल नहीं किया. महिला की सास के अनुसार इलाज को लेकर डॉक्टर से कहासुनी हुई. पुलिस को बुलाने पर भी पहले डॉक्टरों ने दाखिल करने से इनकार किया. सिविल लाइन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गर्भवती महिला को दाखिल किया गया.
दर्द से कराहती रही थी गर्भवतीः करनाल के जटपुरा गांव की गर्भवती महिला की सास ने बताया कि उनकी बहू को पहले तरावड़ी के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उसे करनाल रेफर किया गया. गर्भवती महिला के पति ने बताया कि यहां लाने के बावजूद सुबह से कोई फाइल नहीं बनाई गई थी और ना ही इलाज शुरू किया गया. पत्नी दर्द से कराह रही थी. बात करने पर डॉक्टरों ने कहा कि चाहे पुलिस बुला लो या कहीं और ले जाओ, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. जल्दबाज़ी करोगे तो यहां से जा सकते हो, जिसे बोलना हो, बोल दो, जो करना है कर लो.