भोपाल : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर करोड़ों रुपये का सोना और नगदी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. सौरभ शर्मा के सहयोगियों की संपत्ति की जांच भी जारी है. अब ईडी ने बताया है कि भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इन दस्तावेजों की गहराई से जांच चल रही है.
सौरभ शर्मा व उसके साथी चेतन गौर के पास अब तक क्या मिला, ED ने जारी की लिस्ट - ED DISCLOSE SAURABH SHARMA PROPERTY
सौरभ शर्मा व साथी चेतन गौर की अकूत संपत्ति के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ईडी की जांच अभी जारी है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 31, 2024, 12:43 PM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 1:33 PM IST
ईडी के अनुसार सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली है. परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला है. 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और इन्हें जब्त कर लिया गया है. भोपाल में ईडी द्वारा अपने ऑफिशियल x हैंडल पर अहम जानकारी दी गई है. ईडी के अनुसार सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया.
- कांस्टेबल सौरभ की कहां कितनी प्रॉपर्टी, परिजन और ससुराल वाले कितने मालामाल? डिटेल लिस्ट
- भोपाल से जबलपुर ग्वालियर तक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंची ED, दस्तावेज लगे हाथ
सौरभ के 4 साथी आरक्षकों की शिकायत लोकायुक्त से
ईडी ने लोकायुक्त भोपाल के साथ ही आयकर विभाग से सौरभ शर्मा व चेतन गौर पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. वहीं, सौरभ शर्मा के साथी आरक्षकों के नाम भी सामने आ रहे हैं. इस मामले में ग्वालियर में आरटीआई एक्टिविस्ट व वकील संकेत साहू ने सौरभ के साथी 4 परिवहन आरक्षकों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. संकेत साहू ने लोकायुक्त एसपी सहित मुख्यमंत्री और डीजीपी मध्यप्रदेश को इसकी शिकायत की है. आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहूने शिकायत में कहा है "परिवहन विभाग के आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे सौरभ के लिए बैरियर से वसूली का काम करते थे."