जयपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को घोषवादन करते हुए पथ संचलन किया. संघ के अखिल भारतीय घोष दिवस के मौके पर घोषवादकों ने पूर्ण गणवेश के साथ परकोटा क्षेत्र में पथ संचलन किया. साथ ही महाशिवरात्रि पर आम जनता के दर्शन के लिए खुलने वाले राजराजेश्वर मंदिर और हवामहल के बाहर स्थिर घोषवादन किया. इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने अनुशासन के साथ बढ़ते कदमों और घोष से निकली स्वर लहरियों को अपने कैमरों में कैद किया.
हर साल 8 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय घोष दिवस के रूप में मनाता है. ऐसे में जयपुर महानगर के पौण्ड्रिक नगर के स्वयंसेवकों ने तालकटोरा से पथ संचलन शुरू किया और कंवर नगर होते हुए गोविंद देवजी मंदिर, जलेब चौक होते हुए राजराजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. यहां स्वयंसेवकों ने आनक (साइड ड्रम), त्रिभुज (ट्रायंगल) वंशी (बांसुरी) शंख (बिगुल) और प्रणव (बॉस ड्रम) के साथ किरण, उदय, श्रीराम, सोनभद्र, मेवाड़, श्रीनिवास, जन्मभूमि, राजश्री, भूप, शिवरंजनी, तिलंग और मीरा सहित 15 से ज्यादा रचनाओं का वादन किया.
इसे भी पढ़ें -भरतपुर के स्वयंभू अर्धांगेश्वर महादेव मंंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु, मांगा सुखी दांपत्य जीवन