वाराणसी: फुलवरिया क्षेत्र में जम्मूतवी एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला यात्री के साथ 50 लाख रुपये की छिनैती की गई. घटना की सूचना के बाद जीआरपी और एसओजी टीम छानबीन में जुटी हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. महिला यात्री के अनुसार बदमाश गहने और नकदी के भरा पर्स छीनकर फरार हो गए. इस दौरान छीनाझपटी में महिला को हल्की चोट भी लगी है. महिला यात्री मड़ुआडीह इलाके में श्री राम नगर कॉलोनी की रहने वाली बताई जाती हैं.
महिला यात्री सुषमा शुक्ला ने बताया कि वो आईसीडीएस विभाग (Integrated Child Development Services.) में सुपरवाइजर हैं. शुक्रवार को अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल गई थीं. रविवार रात वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से लौट रही थीं. करीब 3.30 बजे कैंट स्टेशन नजदीक आता देख प्लेटफॉर्म जानने के लिए एसी कोच के गेट पर पहुंचीं. इसी दौरान वहां एक व्यक्ति बोगी में चढ़ा. इसका उन्होंने विरोध किया. जब वह पलटी तो अनजान शख्स फुलवरिया क्षेत्र के वरूणा पुल के पास उनका पर्स छीनकर भाग गया. सुषमा को अपना पर्स बचाने में हल्की चोट भी लग गई. हालांकि बदमाश पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.