जयपुर :राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग की एईएन भर्ती में बीटेक की फर्जी डिग्री पेश कर नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले एक अभ्यर्थी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. डिग्री पर शक होने पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उसकी नियुक्ति रोक दी थी. जांच में उसकी डिग्री फर्जी पाई गई. अब एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग में एईएन के 41 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा 21 मई 2021 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में आदित्य यादव नाम के अभ्यर्थी ने जयपुर के एक सेंटर पर परीक्षा दी थी. परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान उसने साबरमती यूनिवर्सिटी की बीटेक की डिग्री पेश की थी. सत्यापन प्रक्रिया के दौरान साबरमती यूनिवर्सिटी से आरपीएससी को जानकारी मिली कि आदित्य यादव इस यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी नहीं रहा है. इस पर आरपीएससी ने उसे नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया.