राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिग्री पर हुआ शक तो RPSC ने रोकी नियुक्ति, जांच में B.Tech की डिग्री निकली फर्जी, SOG ने आरोपी को दबोचा - Fake Degree Case - FAKE DEGREE CASE

Fake Degree Case, स्वायत्त शासन विभाग की एईएन भर्ती में बीटेक की फर्जी डिग्री पेश कर नौकरी हासिल करने के प्रयास में एसओजी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डिग्री पर शक होने पर आरपीएससी ने आरोपी की नियुक्ति रोक दी थी. जांच में उसकी डिग्री फर्जी पाई गई.

Fake Degree Case
आरोपी आदित्य यादव (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 9:15 PM IST

जयपुर :राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग की एईएन भर्ती में बीटेक की फर्जी डिग्री पेश कर नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले एक अभ्यर्थी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. डिग्री पर शक होने पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उसकी नियुक्ति रोक दी थी. जांच में उसकी डिग्री फर्जी पाई गई. अब एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग में एईएन के 41 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा 21 मई 2021 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में आदित्य यादव नाम के अभ्यर्थी ने जयपुर के एक सेंटर पर परीक्षा दी थी. परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान उसने साबरमती यूनिवर्सिटी की बीटेक की डिग्री पेश की थी. सत्यापन प्रक्रिया के दौरान साबरमती यूनिवर्सिटी से आरपीएससी को जानकारी मिली कि आदित्य यादव इस यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी नहीं रहा है. इस पर आरपीएससी ने उसे नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया.

इसे भी पढ़ें -फर्जी डिग्री देने वाले गैंग का भंडाफोड़, 60 से ज्यादा फर्जी डिग्री समेत आरोपी गिरफ्तार

ऐसे हासिल की फर्जी डिग्री :आरपीएससी की ओर से 8 अगस्त, 2024 को आदित्य यादव को अपना पक्ष रखने बुलाया गया. इस दौरान उसने दीपक विश्नोई के जरिए फर्जी डिग्री हासिल करने की बात कही थी. इस पर आरपीएससी की ओर से एसओजी की अजमेर चौकी में आदित्य यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया.

एसओजी ने किया गिरफ्तार :फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने के प्रयास के आरोप में एसओजी ने आदित्य यादव को गिरफ्तार कर 13 अगस्त तक रिमांड पर लिया है. उससे फर्जी डिग्री दिलवाने वाले नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में फर्जी डिग्री गिरोह के बारे में कई खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details