राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएएस प्री परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण संपन्न, 55.65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, कही ये बड़ी बात - RPSC

आरपीएससी- आरएएस प्री परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण हुई संपन्न. 55.65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा. अभ्यर्थियों ने पेपर को बताया कठिन.

RAS Prelims 2024 Exam
आरएएस प्री परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण हुई संपन्न (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 7:29 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 8:19 PM IST

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आरएएस प्री परीक्षा 2024 आयोजन 38 जिलों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा में 55.65 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही, जबकि परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभियर्थी पंजीकृत थे. इनमें 2 लाख 99 हजार 423 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

वहीं, 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा के बाद बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी कठिन था. खासकर भारतीय सामान्य ज्ञान और आर्थिक सर्वेक्षण के पूछे गए सवाल काफी कठिन थे. वहीं, खेल और खिलाड़ियों से संबंधित सवाल भी पेपर में पूछे गए थे. कुछ अभ्यर्थियों ने एक प्रश्न में त्रुटि बताई है, जबकि ज्यादातर अभ्यर्थी प्रश्न पत्र से संतुष्ट नजर आए.

अभ्यर्थियों ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Ajmer)

आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद आरपीएससी के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि, आयोग को अभी तक परीक्षा में कहीं से भी कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं मिली है. आयोग की ओर से जारी अभ्यर्थियों की परीक्षा में उपस्थित पर गौर करें तो 55.65 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी है, जबकि पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 6 लाख 75 हजार 80 थी. 2 लाख 99 हजार 423 अभ्यर्थियों के परीक्षा नहीं देने का मामला चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, समस्त 38 जिलों में 2045 परीक्षा केंद्रों पर तमाम इंतजाम पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या को देखकर ही किए गए थे.

पढ़ें :आरएएस प्री 2024 : प्रदेश के 2045 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा, कड़ी जांच के बाद कैंडिडेट्स को दी गई एंट्री - RPSC

38 जिलों में हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति :

अजमेर में 43 हजार 77 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 22 हजार 219 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 20 हजार 858 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 51.58 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

अलवर में 28 हजार 22 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 14 हजार 795 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 13 हजार 227 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 52.80 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बालोतरा में 6 हजार 801 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 4 हजार 480 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 2 हजार 231 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 65.87 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बांसवाड़ा में 8 हजार 486 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 5 हजार 575 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 2911 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां 65.70 फीसदी अभी आरती परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बारां में 7 हजार 760 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 4 हजार 745 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 3 हजार15 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 61.15 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बाड़मेर में 10 हजार 621 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 6 हजार 964 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 3 हजार 657 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 65.57 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

ब्यावर में 6 हजार 547अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 4 हजार 128 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. जबकि 2 हजार 419 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 63.05 फिसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

भरतपुर में 23 हजार 649 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 14 हजार 86 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. वहीं, 9 हजार 563 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 59.56 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

भीलवाड़ा में 16 हजार 525 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 10 हजार 136 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 6 हजार 390 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 61.34 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बीकानेर में 20 हजार 833 अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से 12 हजार 94 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 8 हजार 739 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 58.08 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

बूंदी में 9 हजार 373 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5871 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 3 हजार 502 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 62.64 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

चित्तौड़गढ़ में 7912 अभ्यर्थीपंजीकृत थे. इनमें से 5 हजार 68 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 2 हजार 844 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 64.05 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

चूरू में 15 हजार 271 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 7 हजार 967 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 7 हजार 304 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 52.17 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

दौसा में 10 हजार 442 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे इनमें से 5 हजार 506 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. जबकि 4 हजार 936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यहां 52.73 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

डीग में 6 हजार 881 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 402 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 2 हजार 869 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यहां 58.16 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

धौलपुर में 4 हजार 454 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 हजार 565 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 1 हजार 889 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 57.59 फीसदी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी.

डीडवाना कुचामन में 10 हजार 327 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 5 हजार 710 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. जबकि 4 हजार 617 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 55.29 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

डूंगरपुर में 12 हजार 863 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 8 हजार 264 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4 हजार 599 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 64.25 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

हनुमानगढ़ में 1 हजार 865 अभ्यर्थीपंजीकृत थे. इनमें से 10 हजार 141 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 7 हजार 924 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 56.14 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

जयपुर में 91 हजार 513 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 39 हजार 794 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 41 हजार 719 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 54.41 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

जैसलमेर में 5 हजार 709 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3 हजार 308 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 2 हजार 401 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 57.94 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

झालावाड़ में 10 हजार 509 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 6 हजार 440 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. जबकि 4 हजार 69 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 61.28 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

झुंझुनू में 28 हजार 583 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 15 हजार 561 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 13 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 54.44 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

जोधपुर में 51 हजार 118 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 26 हजार 826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 24 हजार 292 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 52.48 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

करौली में 10 हजार 410 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 5 हजार 784 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 4 हजार 626 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 55.56 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

खैरतल तिजारा में 4 हजार 656 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 हजार 772 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1 हजार 884 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 59.54 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

कोटा में 25 हजार 272 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 12 हजार 494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 12 हजार 778 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. यहां 49.44 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

कोटपूतली बहरोड़ में 13 हजार 734 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 8 हजार 484 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 5 हजार 250 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 61.77 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

नागौर में 7 हजार 391 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 3 हजार 771 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 3620 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. यहां 51.02 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

पाली में 13 हजार 722 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए. इनमें से 8 हजार 36 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 5 हजार 686 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 58.56 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

प्रतापगढ़ में 8 हजार 948 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 693 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2 हजार 855 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यहां 68.09 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

राजसमंद में 5 हजार 314 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3 हजार 343 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 1 हजार 971 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे यहां 62.91 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

सवाई माधोपुर में 19 हजार 888 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 11हजार 432 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 8 हजार 556 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यहां 57.48 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

सीकर में 25 हजार 123 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 14 हजार 244 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 10 हजार 879 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 56.70 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

सिरोही में 6 हजार 111 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3 हजार 720 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. जबकि 2 हजार 91 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 60.87 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

श्रीगंगानगर में 28 हजार 756 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 12हजार 386 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. जबकि 16 हजार 370 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यहां सबसे कम 43.07 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

टोंक में 11 हजार 153 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 6 हजार 466 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 4 हजार 687 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. यहां 57.98 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए.

उदयपुर में 39 हजार 261 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 20 हजार 387 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 18 हजार 874 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यहां 51.93 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

यूपीएससी की तरह तार्किक सवाल ज्यादा पूछे गए : अभ्यर्थी प्रीति पांडे बताती हैं कि पेपर का स्तर काफी अच्छा था. करंट अफेयर्स, जीके और इकोनॉमिक सर्वे पर आधारित प्रश्न ज्यादा थे. विज्ञान के कुछ सवाल थे. गणित ज्यादा कठिन नहीं थी. उन्होंने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार थे. सिलेबस के बाहर कुछ नहीं था. इकोनॉमिक सर्वे के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे. मसलन 2022 और 2023 के केंद्र के बजट, किसानों से जुड़ी योजनाओं, जीडीपी पर सवाल थे. उन्होंने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र में यूपीएससी के समान पैटर्न चेंज किया गया है यानी कि तार्किक प्रश्न ज्यादा पूछे गए हैं.

एक प्रश्न में त्रुटि आई : अभ्यर्थी परशुराम गुर्जर बताते हैं कि सिलेबस के अनुसार ही पेपर रहा है. गणित और रिजनिंग के प्रश्न सामान्य थे. ज्यादातर प्रश्न कथन को लेकर थे. पैटर्न ठीक था, लेकिन एक प्रश्न में त्रुटि संभवतः हो सकती है. आयोग तक गलत प्रश्न का मुद्दा पहुंचता है तो हो सकता है उसे डिलीट किया जाए. वहीं, अभ्यर्थी लीला जाट ने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुसार था, लेकिन काफी कठिन था. उन्होंने बताया कि पिछली बार से काफी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था परीक्षा केंद्र में रही. परीक्षा केंद्र परिसर में आने पर यहां जांच हुई.

Last Updated : Feb 2, 2025, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details