राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: आरपीएससी: 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि जारी, 4 परीक्षाओं की तारीख में हुआ संशोधन - RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 11 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2024, 9:38 PM IST

अजमेरःराजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को 11 परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. इसमें 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि के साथ ही 4 परीक्षाओं की संशोधित प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी जारी की गई है. इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द जारी करेगा.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि तकनीकी सहायक भू-भौतिकी (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 एवं बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभागः ग्रुप-1) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 24 जून 2025 को होना प्रस्तावित है. इसी प्रकार अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. वहीं, कृषि विभाग के पदों के लिए सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी (6 विषय) व सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (5 विषय) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ेंः Rajasthan: आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का मौका, 1 नवंबर है अंतिम तिथि

इन 4 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि में संशोधनः मेहता ने बताया कि खान एवं भूविज्ञान विभाग के पदों के लिए भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 एवं सहायक खनि अभियंता प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 7 मई 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है. पूर्व में इन परीक्षाओं का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया था. इसी प्रकार पूर्व में 26 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 और 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित समूह अनुदेशक, सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-द्वितीय (कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details