राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: सहायक आचार्य-अंग्रेजी भर्ती 2023, साक्षात्कार का प्रथम चरण 9 से दिसंबर से

आरपीएससी की सहायक आचार्य अंग्रेजी विषय के भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार का प्रथम चरण 9 दिसंबर से शुरू होगा.

RPSC
आरपीएससी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत अंग्रेजी विषय के 153 पदों के लिए प्रथम चरण के साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है. आयोग के मुताबिक प्रथम चरण के साक्षात्कार का आयोजन 9 से 24 दिसंबर, 2024 तक होगा. फिलहाल आयोग ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को खुद का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र और समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित साथ लाना आवश्यक है. दस्तावेज पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित भी किया जा सकता है. ऐसे में अभ्यर्थी पहले ही भलीभांति से अपने दस्तावेजों की पूर्ति साक्षात्कार की तिथि से पहले ही कर लें.

पढ़ें:Rajasthan: RPSC : सहायक आचार्य के विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन, हार्टीकल्चर-प्लांट पैथोलॉजी की विचारित सूची भी जारी

मेहता ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, ऐसे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लेंवे. साथ ही अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details