छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जॉब करने तमिलनाडु जा रही 16 युवतियां को रेलवे पुलिस ने सखी सेंटर भेजा - Rajnandgaon Railway Station - RAJNANDGAON RAILWAY STATION

नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को दूसरे प्रदेश ले जाने का संदेहास्पद केस सामने आया है. कबीरधाम जिले की 16 युवतियों को रेलवे पुलिस बल ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. युवतियों के पास जॉब संबंधी कोई डॉक्यूमेंट नहीं है और सभी पूछताछ में अलग अलग बयान दे रहे थे. संदेह होने पर आरपीएफ ने सभी युवतियों को सखी सेंटर भेजा. पुलिस इस केस की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

RAJNANDGAON RAILWAY STATION
सखी सेंटर भेजा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:05 PM IST

राजनांदगांव : शनिवार, 8 जून की रात राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में देर रात 16 युवतियां ट्रेन का इंतेजार करते बैठी थीं. इक साथ इतनी युवतियों को देर रात स्टेशन पर देख रेलवे पुलिस बल की टीम ने उनसे पूछताछ की, तो सफर को लेकर युवतियों ने अलग-अलग जवाब दिए. संदेह होने पर इसकी सूचना महिला संरक्षण आयोग के अधिकारियों को दी गई. सभी युवतियों को सखीं सेंटर के संरक्षण में रखा गया और उनके परिजनों को भी बुलाया गया.

युवतियों के पास नहीं था डॉक्यूमेंट, संदेह होने पर रोका : 8 जून की रात 16 युवतियों को एक साथ स्टेशन पर बैठे देख आरपीएफ राजनांदगांव की महिला बल ने उनसे पूछताछ की. उन लड़कियों ने बताया कि वे तमिलनाडु में काम करने जा रही हैं. कुछ लड़कियों ने बताया कि वह बेंगलुरु जा रही हैं. उनके ट्रेन आने का समय लगभग साढ़े 12 बजे है. सभी लड़कियां अलग-अलग जवाब दे रही थीं और न ही जॉब को लेकर उनके पास कोई डॉक्यूमेंट था. युवतियों के संतोषजनक जवाब नहीं देने से रेलवे पुलिस को संदेह हुआ और सभी युवतियों को रोक कर उन्हें सखी सेंटर भेजा गया.साथ ही सभी युवतियों के परिजनों को भी सूचना दी गई. परिजनों के राजनांदगांव पहुंचने पर सखी सेंटर से युवतियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

"16 युवतियों को सुरक्षित आश्रय के लिए सखी सेंटर लाया गया था. उनके अभिभावकों के आने पर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है." - गायत्री साहू, केन्द्र प्रशासक, सखीं सेंटर

युवतियों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही पुलिस : इनमें 18 साल से लेकर 23 साल के बीच की युवतियां शामिल थी. सभी के कम उम्र होने के चलते इसे गंभीरता से लिया गया. युवतियां किसके साथ हैं या किसके कहने पर अन्य राज्यों में जा रही थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस पूरे केस के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस युवतियां और उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

राजनांदगांव में निशाने पर पेट्रोल पंप, एक दिन में 14 लाख रुपये की लूट, संस्कारधानी की सुरक्षा पर उठे सवाल - Robbery in Rajnandgaon
राजनांदगांव के 42 पंचायतों के 111 पहाड़ियों में खोदे गए दो लाख 50 हजार से अधिक गड्ढे, वजह आपको भी कर देगी हैरान - Rajnandgaon Panchayats Build Pits
राजनांदगांव में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप - bulldozer on Rajnandgaon flyover

ABOUT THE AUTHOR

...view details