राजनांदगांव : शनिवार, 8 जून की रात राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में देर रात 16 युवतियां ट्रेन का इंतेजार करते बैठी थीं. इक साथ इतनी युवतियों को देर रात स्टेशन पर देख रेलवे पुलिस बल की टीम ने उनसे पूछताछ की, तो सफर को लेकर युवतियों ने अलग-अलग जवाब दिए. संदेह होने पर इसकी सूचना महिला संरक्षण आयोग के अधिकारियों को दी गई. सभी युवतियों को सखीं सेंटर के संरक्षण में रखा गया और उनके परिजनों को भी बुलाया गया.
युवतियों के पास नहीं था डॉक्यूमेंट, संदेह होने पर रोका : 8 जून की रात 16 युवतियों को एक साथ स्टेशन पर बैठे देख आरपीएफ राजनांदगांव की महिला बल ने उनसे पूछताछ की. उन लड़कियों ने बताया कि वे तमिलनाडु में काम करने जा रही हैं. कुछ लड़कियों ने बताया कि वह बेंगलुरु जा रही हैं. उनके ट्रेन आने का समय लगभग साढ़े 12 बजे है. सभी लड़कियां अलग-अलग जवाब दे रही थीं और न ही जॉब को लेकर उनके पास कोई डॉक्यूमेंट था. युवतियों के संतोषजनक जवाब नहीं देने से रेलवे पुलिस को संदेह हुआ और सभी युवतियों को रोक कर उन्हें सखी सेंटर भेजा गया.साथ ही सभी युवतियों के परिजनों को भी सूचना दी गई. परिजनों के राजनांदगांव पहुंचने पर सखी सेंटर से युवतियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.