झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्बन फैक्ट्री में काम कराने के लिए बच्चों की हो रही थी तस्करी! 9 को करवाया गया मुक्त, गिरफ्त में नाबालिग तस्कर - TRAFFICKING CASE OF CHILDREN

पलामू में आरपीएफ ने 9 बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. सभी बच्चे मनातू के रहने वाले हैं.

TRAFFICKING OF CHILDREN
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 5:22 PM IST

पलामूः जिले के मनातू के 9 बच्चों को तस्करी कर पंजाब की कार्बन फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए सभी नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाया एवं तस्करी के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरे मामले में पलामू की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (अहातू) ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

रेलवे सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ बच्चों को तस्करी के लिए लाया गया है. सूचना के मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और यहां पूछताछ की तो पता चला कि 9 बच्चों की तस्करी की जा रही है. जबकि तीन बालिग भी अलग से मौके पर मौजूद थे.

पूछताछ में मालूम हुआ कि इन सभी को पंजाब के होशियारपुर भेजा जा रहा था. बच्चों की तस्करी के आरोप में मौके से 17 वर्ष के एक अन्य नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के द्वारा मुक्त हुए सभी नाबालिग, मनातू थाना क्षेत्र के घिरसिरी के इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तार नाबालिग तस्कर भी बच्चों के गांव का ही रहने वाला है. सभी नाबालिगों को नौ हजार प्रतिमाह वेतन के लालच पर पंजाब के होशियारपुर ले जाया जा रहा था. तस्कर सभी को टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस से पंजाब लेकर जाने वाले थे.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (अहातू) के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि 9 नाबालिग को मुक्त करवाया गया है. जबकि मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है. छापेमारी में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव समेत कई अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details