झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RPF ने पुरषोत्तम एक्सप्रेस से गांजे की खेप को किया बरामद, तस्कर हुआ फरार - OPERATION NARCOS IN KODERMA

RPF ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत पुरषोत्तम एक्सप्रेस से गांजे की खेप बरामद की है. हालांकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहा.

OPERATION NARCOS IN KODERMA
कोडरमा RPF ने पुरषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा किया बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 8:53 PM IST

कोडरमा:जिला कोडरमा में आरपीएफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजे की खेप को बरामद किया गया है. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, आरपीएफ जवानों के साथ कोडरमा स्टेशन व यहां पर रुकने वाली ट्रेन में प्रतिबंधित सामानों के परिवहन की रोकथाम के लिए निगरानी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने गांजे की खेप को पकड़ा.

कोडरमा RPF ने पुरषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा किया बरामद (ईटीवी भारत)

कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर 12801 अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का आगमन हुआ, जिसके दिव्यांग बोगी के बाथरूम के दरवाजे के पास से संदिग्ध अवस्था में एक लावारिस बैग देखा गया. जब उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी भी यात्री ने उस बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया गया. इसके बाद वहीं पर यात्रियों के बीच बैग को जब खोल कर देखा गया तो उसमें दो प्लास्टिक में रखा हुआ गांजे का पैकेट पाया गया.

आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बरामद लावारिस बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया है जहां दंडाधिकारी की मैजूदगी में बरामद गांजे के दोनों पैकेट को वजन किया गया जिसका वजन लगभग 6 किलो पाया गया. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए बताई है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजे को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है.

मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा हैं जिसके तहत कोडरमा स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और उसी अभियान के तहत पुरषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा बरामद किया गया हैं जिसे अग्रिम कारवाई हेतु जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः

तस्करों और गांजा उगाने वालों पर नकेल कसेगी पुलिस, नया ऐप लॉन्च, नशेड़ियों का भी चलेगा पता

रांची में 2 करोड़ का गांजा बरामद, नशे के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details