बहरोड.लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश के सभी दल तैयारियों में जुटे है. इस संबंध में चुनावी रैलियों का भी आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है. इस कड़ी में आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कोटपूतली में चुनावी सभा है. सभा के दौरान कार्यक्रम में आए लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. बहरोड से अलवर की ओर भारी वाहनों का रूट निकाला गया है. बहरोड औद्योगिक क्षेत्र से बड़े वाहनों को निकालने पर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन ने नहीं ली सुध : वाहन चालकों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रशासन चाहता तो भिवाड़ी होते हुए इन वाहनों को निकाल सकता था या फिर राजस्थान सीमा से शाहजहांपुर होते हुए बड़ोद से बड़े वाहन निकाले जा सकते थे. बहरोड से अलवर की ओर रूट डाइवर्ट करने से आमजन को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि बहरोड से अलवर की दूरी 65 किलोमीटर है. इतनी दूरी में तो शाहपुरा तक का सफर पूरा किया जा सकता था.