नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गढ़ गंगा मेले का भव्य रूप से आयोजन होता है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर मेले में विशेष इंतजाम किए जाते हैं. साथ ही आसपास के मार्गों से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखते हुए रूट डायवर्ट किया जाता है. इसे देखते हुए गाजियाबाद से गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों को आगामी 12 नवंबर रात 10 बजे से 17 नवंबर कार्यक्रम समाप्ति तक गाजियाबाद में डायवर्जन रहेगा.
इस दौरान सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहन, जिनका गंतव्य स्थल, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ आदि है, उनका आवागमन गाजियाबाद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 09 से होकर हापुड़ की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. सभी वाहन डासना गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करते हुए सिकंदराबाद-बुलंदशहर-डिबाई-नरौरा-बबराला से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे. कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर-2024 के चलते यातायात नियंत्रण के लिए वाहनों का रूट डायवर्जन 10 नवंबर दोपहर 12 बजे से 16 नवंबर 2024 तक लागू रहेगा.
बाह्य जनपद डायवर्जन प्लान-
- दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात, दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर) बुलंदशहर-नरौरा डिबाई-बबराला-बहजोई चन्दौसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा.
- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात, मेरठ वाया मवाना रोड-मीरापुर बैराज-बिजनौर-सिटी-नगीना-धामपुर-कांठ-छजलैट होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा.
- मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातमुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ-धामपुर-नगीना-बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा. इसके अलावा मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया-नोगांवा सादत-नूरपुर-हल्दौर-बिजनौर-मीरापुर बैराज-मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जाया जा सकेगा.
- गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात,गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा-चांदपुर हल्दौर बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तव्य को जायेगा.
- मेरठ से बुलन्दशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात,किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास-ततारपुर चौराहा-सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन०एच० 334) - गुलावटी-नरौरा-बबराला-बहजोई चन्दौसी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगा.
- गाजियाबाद से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात, जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगा.
- वहीं हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन, सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगे.
ये भी पढ़ें: