नई दिल्ली:गाजियाबाद में छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा. इसके लिए रूट डायवर्जन जारी कर दिया गया है, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन जान लें. लोकसभा चुनाव के तहत ये रोड शो काफी अहम माना जा रहा है.
6 अप्रैल को दोपहर 1 से कार्यक्रम की समाप्ति तक भारी और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन साजन मोड से चौधरी मोड, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा, वसुन्धरा पुल से मोहननगर, तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहननगर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा के बीच पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इसके अलावा रोडवेज, निजी और सिटी बसों का आवागमन आनन्द विहार से मोहननगर, सीमापुरी से मोहननगर, लोनी/तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, लाल कुआं से चौधरी मोड, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा और डासना पुल से हापुड चुंगी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.