राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा के लिए बनेगा रूट व पार्किंग एरिया, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा - Route for E Rickshaw - ROUTE FOR E RICKSHAW

अलवर शहर में ई-रिक्शा के लिए पार्किंग एरिया बनाया जाएगा. इसके साथ ही इनका रूट भी निर्धारित किया जाएगा जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी.

Route and parking area for e-rickshaw
ई-रिक्शा के लिए पार्किंग एरिया (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 3:44 PM IST

Updated : May 17, 2024, 7:46 PM IST

ई-रिक्शा के रूट और पार्किंग एरिया पर बोले अधिकारी (ETV Bharat Alwar)

अलवर.आए दिन ई-रिक्शा चालकों के अव्यवस्थित तरीके से चलने पर प्रमुख मार्गों पर हो रहे जाम से अब शहर वासियों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा. जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को सुधारने के लिए एक नया आदेश जारी किया है. जल्द ही इसे अमल में लाया जाए, तो शहर के प्रमुख मार्गो में होने वाले जाम से शहरवासियों को तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही ई-रिक्शा चालकों को भी सहूलियत रहेगी. अभी तक शहर में ई-रिक्शा के लिए कोई रूट व पार्किग स्थल नहीं है.

अलवर एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि शहर में 4 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं. जिनसे आए दिन शहर के मुख्य मार्ग व बाजारों में आवागमन अवरुद्ध होता है. शहर के व्यस्ततम मार्ग में ई-रिक्शा के चलते जाम की स्थिति पैदा ना हो, इस उद्देश्य से जिला कलेक्टर की ओर से एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी की परिवहन विभाग, पुलिस अधिकारी, नगर निगम व यूआईटी के साथ संयुक्त बैठक की गई. जिसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.

पढ़ें:Traffic Situation In Jaipur : राजधानी के सभी थानों की पुलिस एक सप्ताह में एक किमी बनाएगी 'सुगम पथ'

बीना महावर ने बताया कि अलवर में संचालित ई-रिक्शा अब वही व्यक्ति संचालित कर पाएगा, जिसके नाम पर आरसी है. इससे पहले संज्ञान में आया कि कई लोग बिजनेस के रूप में भी ई-रिक्शा खरीद कर संचालित कर रहे हैं. इसके लिए भी जिला कलेक्टर की ओर से आदेश किए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सोमवार से इस कार्रवाई की शुरुआत होगी.

पढ़ें:Special: कागजों में रह गई प्लानिंग! सड़क पर मनमर्जी चल रहे ई-रिक्शा, शहर में लग रहे जाम

बीना महावर ने बताया कि कुछ रूट परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तावित किए गए हैं. उस पर भी बैठक में चर्चा की गई. प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा की पार्किंग को लेकर जगह का निरीक्षण किया जाएगा. बीना महावर ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के लिए भी समस्या उत्पन्न हो रही है, लेकिन उनका भी एक अपना पक्ष हो सकता है. ई-रिक्शा चालकों का डेलिगेशन अगर इस बात पर विचार-विमर्श करने के लिए आता है, तो उनकी बात भी इस प्रकरण पर सुनी जाएगी. जल्द ही कमेटी की ओर से ई-रिक्शा चालकों का रूट व पार्किंग निर्धारित कर नियम लागू किया जाएगा.

पढ़ें:बैटरी रिक्शा को जोन वाइज चलाने की तैयारी, ई-रिक्शा वेलफयेर एसोसिएशन आया विरोध में

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शहर में 4065 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इसके लिए वाहन चालकों के पास लाइसेंस व रिक्शा का फिटनेस होना आवश्यक है. इसके लिए समय-समय पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है. पहले भी संज्ञान में आया है कि शहर में ई-रिक्शा के चलते जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस क्रम में कई बार मौके पर जाकर भी देखा गया है. आज जिला कलेक्टर की संयुक्त बैठक में इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ई-रिक्शा चालकों को भी सहूलियत हो इस बारे में भी बात की गई. व्यवस्थित मार्ग व पार्किग सुविधा उपलब्ध होने से ई रिक्शा चालकों को भी सहूलियत होगी. साथ ही ई-रिक्शा के व्यवस्थित मार्ग पर चलने से राहगीरों को भी जाम से निजात मिलेगा.

Last Updated : May 17, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details