रोहतक:जिले में परिवेदना समिति की दूसरी बैठक में भी मंत्री कृष्ण लाल पंवार एक्शन मोड में नजर आए. मंत्री शुक्रवार को दूसरी बैठक में शिकायतों का समाधान करने पहुंचे थे.पहली ही परिवेदना समिति की बैठक में अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने आदेश दे दिए थे कि विभाग के सीनियर अधिकारियों का बैठक में आना जरूरी है. अगर किसी कारण कोई बैठक में नहीं आ सकता तो उसकी सूचना जिला उपयुक्त या उन्हें मुझे देनी पड़ेगी.
जिला उपायुक्त को दिए नोटिस निकालने का आदेश:जैसे ही रोहतक परिवेशना समिति की दूसरी बैठक शुरू हुई, सबसे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सीनियर अधिकारियों की जानकारी लेनी शुरू कर दी. सीनियर अधिकारियों के बदले में आए जूनियर अधिकारियों से सीनियर अधिकारी के ना आने का कारण पूछा गया. जिन अधिकारियों ने ना आने की सूचना दे रखी थी, उनको लेकर तो कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार नरम नजर आए, लेकिन जिन अधिकारियों ने बिना सूचना दिए ही बैठक को ज्वाइन नहीं किया, उनके लिए सख्त लहजा अपनाते हुए मंत्रीजी ने जिला उपायुक्त को नोटिस निकालने के आदेश दे दिए.