हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुलेट में पटाखा फोड़ना पड़ेगा भारी! रोहतक में 1 किलोमीटर तक पुलिस ने बुलेट का किया पीछा, 32500 रुपये का जुर्माना वसूला - ROHTAK BULLET BIKE CHALLAN

रोहतक में पटाखा बजाने वाली बुलेट के चालक से पुलिस ने हजारों रुपये का चालान वसूला है.

rohtak bullet bike challan
rohtak bullet bike challan (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 4:46 PM IST

रोहतक:हरियाणा में पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइक के खिला पुलिस प्रशासन सख्त होता जा रहा है. रोहतक में सुभाष चौक पर करीब 1 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने बाइक सवार का हजारों रुपये का चालान काट दिया. बाइक सवार का साढ़े 32 हजार रुपये का चालान काटा गया है. इतना ही नहीं, बाइक को भी इंपाउंड कर दिया है. पिछले दो माह में रोहतक ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर करीब 1 करोड़ 15 लाख 17 हजार 800 रुपये का चालान किया है. पुलिस गली मोहल्ले में जाकर पटाखा फोड़ने वाली बाइकों की तलाश कर रही है और भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है.

युवक से वसूला हजारों रुपये चालान: रोहतक पुलिस ने सुबह-सुबह एक बाइक सवार का करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया और उसका 32 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया. युवक ने बाइक में बदलाव कर पटाखा फोड़ने वाला सेंसर लगाया था. जिसे पुलिस ने भारी भरकम चालान करते हुए बाइक को कब्जे में लिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी राजेश दहिया ने बताया कि रोहतक ट्रैफिक पुलिस ब्लैक फिल्म, इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, लाइसेंस, हेलमेंट आदि का प्रयोग न करने वालों पर निगाह बनाए हुए हैं.

rohtak bullet bike challan (Etv Bharat)

हवाबाजी करने वालों पर पुलिस सख्त: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दो माह में पुलिस ने भारी भरकम चालान किया है. पटाखा बजाने वाली बाइक से लोगों को परेशानी होती है. कॉलेज के बच्चे ज्यादातर हवाबाजी करते हुए बुलेट में पटाखा बजाते हैं. जिससे पैदल चलने वाले बुजुर्गों को भी परेशानी होती है. दिल के मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब ऐसा नहीं चलेगा और पटाखा फोड़ने वाली बाइक का इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ग्रुप डी के CET परीक्षार्थियों ने की ज्वाइनिंग की मांग, मुख्यमंत्री व HSSC के चेयरमैन के नाम सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में आग का तांडव, 7 दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Last Updated : Nov 22, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details