रोहतक:हरियाणा में पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइक के खिला पुलिस प्रशासन सख्त होता जा रहा है. रोहतक में सुभाष चौक पर करीब 1 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने बाइक सवार का हजारों रुपये का चालान काट दिया. बाइक सवार का साढ़े 32 हजार रुपये का चालान काटा गया है. इतना ही नहीं, बाइक को भी इंपाउंड कर दिया है. पिछले दो माह में रोहतक ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर करीब 1 करोड़ 15 लाख 17 हजार 800 रुपये का चालान किया है. पुलिस गली मोहल्ले में जाकर पटाखा फोड़ने वाली बाइकों की तलाश कर रही है और भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है.
युवक से वसूला हजारों रुपये चालान: रोहतक पुलिस ने सुबह-सुबह एक बाइक सवार का करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया और उसका 32 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया. युवक ने बाइक में बदलाव कर पटाखा फोड़ने वाला सेंसर लगाया था. जिसे पुलिस ने भारी भरकम चालान करते हुए बाइक को कब्जे में लिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी राजेश दहिया ने बताया कि रोहतक ट्रैफिक पुलिस ब्लैक फिल्म, इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, लाइसेंस, हेलमेंट आदि का प्रयोग न करने वालों पर निगाह बनाए हुए हैं.