रोहतक: हरियाणा के चर्चित रोहतक अखाड़ा हत्याकांड को दोषी कोच सुखविंदर सिंह को 23 फरवरी को जिला अदालत सजा सुना सकती है. इससे पहले 19 फरवरी को आरोप सिद्ध होने के बाद रोहतक जिला अदालत ने उसे दोषी करार दिया था. मृतकों के परिजन और पीड़ित पक्ष के वकील मौत की सजा की मांग कर रहे हैं. बुधवार को सजा पर बहस होने के बाद जिला कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
रोहतक जिला कोर्ट में 21 फरवरी को दोषी कोच की सजा पर बहस हुई. इसमें दोनों पक्षों ने अपनी दलील पेश की. पीड़ित पक्ष दोषी को फांसी की सजा की मांग कर रहा है तो दोषी पक्ष कम से कम सजा की गुहार लगा रहा है. फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. माना जा रहा है कि हत्या के दोषी कोच को 23 फरवरी को सजा सुनाई जा सकती है.
12 फरवरी 2021 को रोहतक जाट कॉलेज में स्थित अखाड़े के अंदर सुखविंदर सिंह नाम के कोच ने 3 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हत्या कर दी थी. 3 साल और 7 दिन में कोर्ट ने सभी सबूतों को मद्देनजर रखते हुए आरोप सिद्ध कर दिए. पीड़ित पक्ष ने कहा यदि कोर्ट आरोपी को फांसी की सजा नहीं देगी तो 3 साल के बच्चे के साथ न्याय नहीं होगा.