धनबाद: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान अब करीब आ चुका है. सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है. स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. धनबाद के बाघमारा विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है. भाजपा के शत्रुघ्न महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के साथ ही अब कांग्रेस से बगावत कर आए निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव भी मुकाबले में मजबूत दिख रहे हैं.
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनावी रैली के दौरान अब उनके चुनाव चिन्ह पर चर्चा होने लगी है. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री सह चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बाघमारा विधानसभा के कतरास कटारी नदी के पास भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची थी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस जेएमएम पर हमला बोला. लेकिन साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन की भी चर्चा की.
हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से कहा कि अगर कोई सिलाई मशीन दे तो ले लेना है. आखिर वह कोयले की काली कमाई तो ही तो है. हो सकता है कि मशीन डुप्लीकेट हो. लेकिन वोट कमल के निशान पर ही देना है.
भाजपा के मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा किए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि सभा में खरीदी हुई भीड़ लाई गई थी. उनके समर्थकों को धमकाया जा रहा है. हो सकता है कि वे कार्यकर्ता न होकर गुंडे हों. असम के मुख्यमंत्री ने उनके बारे में चर्चा की. लेकिन उन्हें जनता को यह भी बताए कि उनके लिए 1200 रुपये महीने पर काम करने वाले ढुलू महतो 20 हजार करोड़ रुपये के मालिक कैसे बन गए. जमीन खिसक रही है. जनता अब उनके साथ है. बाघमारा में बदलाव होने वाला है.