दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी की स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, हथियार करता था सप्लाई - active member of Gogi gang arrested

active member of Gogi gang arrested : दिल्ली की रोहिणी पुलिस की स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गोगी गैंग के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हाल में एक शख्स से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को आश्रय, हथियार और अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था.

स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार
स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 8:17 PM IST

स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली:रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन "पैंथर-क्लॉ" के तहत आम लोगों में दहशत का पर्याय बन चुके गोगी गैंग के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हाल में एक शख्स से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी और पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. यही नहीं आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को अपराध करने के लिए आश्रय, हथियार और अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था.

दरअसल, इस संबंध ने रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 15 फरवरी को एक शख्स से फिरौती की मांग के संबंध में बुध विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल आया और उसने खुद को रोहित मोई (गोगी गैंग) का सदस्य बताया. कॉलर ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

इसके साथ ही मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने पीड़ित युवक पर उस समय गोली चला दी थी जब वह अपने कार्यालय में बैठा था. हालांकि, पुलिस ने मौके से एक आरोपी संतोष बिहारी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा उसके साथी को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टॉफ की एक टीम का गठन किया गया. बीते 14 मई को दिनेश कराला (गोगी गैंग) के सक्रिय सदस्य मनजीत उर्फ मोनू को लेकर मामले में शामिल शूटरों को आश्रय, वाहन और हथियार उपलब्ध कराए थे. इस संबंध में पुलिस को उसकी मूवमेंट के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी.

ये भी पढ़ें :विदेश में बैठे ठगों के साथ मिलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार -

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनपुट पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कराला गांव में छापा मारा और मंजीत उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया. लगातार पूछताछ करने पर मोनू ने खुलासा किया कि वह गोगी गैंग के लिए काम करता है और अपने हैंडलर के निर्देश पर अपराध करता है. फिलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details