हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू लगा कर लूट, मारने की धमकी देकर लुटेरे ने दिया घटना को अंजाम - Robbery at knife point - ROBBERY AT KNIFE POINT

robbery at knife point: अंबाला के एक घर में दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रख कर लूट की वारदात सामने आयी है. लुटेरे घर से जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

robbery at knife point
अंबाला में लूट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 2:35 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:42 PM IST

दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू लगा कर लूट

अंबाला: अंबाला के रणजीत नगर में लूट की एक सनसनीखेज वारदात घटी है. लुटेरों ने दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा और घर से कैश,सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये. लूट के दौरान घर में बच्चे के साथ उसकी तेरह साल की बड़ी बहन मौजूद थी. लुटेरे ने लड़की को धमकी दी कि वो घर के सारे समाने को उसके हवाले कर दे नहीं तो बच्चे को मार देंगे.

चाकू की नोक पर लूट: अंबाला के रणजीत नगर में लूट की वारदात से सनसनी फैल गयी. दरअसल रणजीत नगर वासी रिंकू बेटी की शादी के इंतजाम के लिए करीब सुबह नौ बजे अपनी पत्नी के साथ घर से निकले. घर पर उनकी 13 वर्षीय बेटी वंशिका और करीब दो साल का बेटा गुरकीरत मौजूद थे. बेखौफ़ बदमाश मौका पाकर फिल्मी अंदाज में घर में घुसा और दो साल के बच्चे गुरकीरत की गर्दन पर चाकू रखकर धमकी देने लगा. लुटेरे ने तेरह साल की वंशिका को धमकी दी कि घर में जो जेवरात और नगदी पड़ी है ले आओ, नहीं तो वे उसके भाई को मार देगा. डरी बच्ची ने घर में रखी 30 हजार रूपये की नगदी और जेवरात बदमाश के हवाले कर दी. बेटी वंशिका ने फोन कर अपने पिता रिंकू को वारदात की जानकारी दी. रिंकू ने फिर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों के बयान लेकर जांच में जुट गई. घटना के बारे में SHO सुनील वत्स ने बताया कि "बीडीओ दफ्तर के पास बनी कॉलोनी में रिंकू का परिवार रह रहा था. रिंकू किसी काम से बाहर गया था, जिस दौरान एक बदमाश ने घर में घुस कर इस सारी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया". फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तालाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में 18 लाख रुपये की चोरी, होली खेलने बाहर गया था परिवार

ये भी पढ़ें: आंख में मिर्च पाउडर डाला, हाथ पर मारी गोली, युवक की कार समेत 11 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार

Last Updated : Mar 27, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details