दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: फिल्मी अंदाज में कारोबारी को बंधक बनाकर लूटे 3 लाख, 600 सीसीटीवी खंगाल चुकी पुलिस, नहीं मिला कोई सुराग - ROBBERY INCIDENT IN NOIDA

लूटपाट करने वाले हथियारबंद तीनों बदमाशों की तलाश जारी, तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस, अब तक पुलिस ने 600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

लूटपाट करने वाले हथियारबंद तीनों बदमाशों की पहचान अब तक नहीं
लूटपाट करने वाले हथियारबंद तीनों बदमाशों की पहचान अब तक नहीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में कारोबारी के घर लूट की वारदात के 40 घंटे बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पीड़ित कारोबारी, पत्नी और उनकी बेटी को बंधक बनाकर घर के अंदर लूटपाट करने वाले हथियारबंद तीनों बदमाशों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम अभी जारी है. सोमवार को पुलिस ने कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सीआरटी और स्वॉट समेत आठ टीमें बदमाशों की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.

संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
रविवार 23 दिसंबर, रात सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी ब्लॉक स्थित बी-11 में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुरकिरन को बंधक बनाकर तीन लाख रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश कारोबारी और उनके परिवार को बंधक बनाकर गाड़ी में बैठे और एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है.

600 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन संदिग्ध चिन्हित (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

अब तक खंगाले गए 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के मुताबिक कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को बदमाश एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए. कारोबारी खुद कार चलाकर घर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. कार कारोबारी ही चला रहा था. उसकी पत्नी और बेटी भी कार के आगे की सीट पर बैठी थी.डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि कारोबारी के घर और एक्सप्रेस वे तक के करीब 600 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया है.

मामले में क्या सिक्योरिटी गार्ड है मास्टरमाइंड
बताया गया है कि कारोबारी के घर के आसपास तीन संदिग्ध दिखे हैं. पुलिस उन्हीं तीनों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा दो और संदिग्धों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया. दोनों से एक स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित कारोबारी के घर पर बलिया का अवध बिहारी बीते कई साल से सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा है. उसकी भी भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है. मंगलवार को भी पुलिस की दो टीमों ने उससे पूछताछ की.

किसी करीबी के शामिल होने की आशंका:कारोबारी परिवार के साथ जिस प्रकार की वारदात हुई है वह बावरिया गिरोह से भी मिलती है. पुलिस जहां दावा कर रही है कि कारोबारी के जानने वाले किसी व्यक्ति ने वारदात की है वहीं कुछ लोग इस मामले में कुख्यात बावरिया गिरोह का हाथ होने का अंदेशा जता रहे हैं. कारोबारी के घर में लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से वही गुजर सकता है जिसका चेहरा उसने रीड किया हुआ हो. बदमाशों को पता था कि उसका बेटा कब आएगा. जैसे ही कारोबारी का बेटा रात सवा तीन बजे के करीब घर के अंदर दाखिल हुआ वैसे ही उसके पीछे बदमाश अंदर घुस गए. वारदात के बाद से कारोबारी का परिवार सदमे में है.

कारोबारी उठाएंगे सुरक्षा का मुद्दा:सुरक्षा के लिहाज से अहम माने जाने वाले सेक्टर में कारोबारी परिवार के साथ हुई वारदात के बाद व्यापारिक संगठनों के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. संगठन के पदाधिकारी जल्द ही इस मामले को लेकर जनपद के शीर्ष पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर उनके समक्ष कारोबारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे. बीते साल भी सेक्टर-58 थानाक्षेत्र में एक कारोबारी रचित चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाश रचित के पास रखी लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हुए थे. वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हुई थी.

डीसीपी का क्या है कहनाइस मामले में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने कहा है कि बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगी हुई हैं. 600 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वारदात के संबंध में कई अहम जानकारी पुलिस को मिली हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

पुलिस और लूटपाट करने वाले गिरोह की बीच मुठभेड़, गैंग का मास्टरमांइड गिरफ्तार

हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह की दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट, सामने आया घटना का VIDEO - Delhi Robbery Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details