पटनाः बिहार के पटना में ट्रेन से कटकर लुटेरे की मौत हो गई. घटना जिले के बिहटा के नेउरा ओपी क्षेत्र की है. शुक्रवार की रात राजपुर गांव के समीप बाइक सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने तीन लोगों के साथ लूटपाट की. घटना के बाद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों को आता देख चारो लूटेरा भागने लगे, जिसमें एक को पकड़कर पिटाई कर दी गई.
पटना में लुटेरे की मौतः तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने में ट्रेन की चपेट में गए, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरा घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची नेउरा ओपी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकत्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. दो अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हथियार और कारतूस बरामदः लुटेरों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतकों की पहचान पिता श्याम धारी सिंह का पुत्र रणवीर कुमार और पिता भोला सिंह का पुत्र अमन कुमार के रूप में किया गया. दोनों दानापुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्व राजबल्म राय का पुत्र राहुल कुमार और दिनेश सिंह का पुत्र आकाश कुमार के रूप में किया गया है, ये भी दानापुर के रहने वाले हैं.