पलवल:हरियाणा के पलवल में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं. खबर पलवल से है, जहां दो बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर ऑटो चालकों और सवारियों को लूटने का मामला सामने आया है. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.
ऑटो चालक और सवारियों से लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात हथीन-पलवल मार्ग पर पीयूष सिटी के पास रात 11 बजे के बीच हुई है. भंगूरी गांव के रहने वाले ऑटो चालक जगदीश ने बताया कि वह अपने ऑटो में दो सवारी भरकर पलवल की ओर जा रहा था. इसी दौरान दो युवकों ने ऑटो रुकवाया और भूंगरी जाने की बात कहकर ऑटो में बैठ गया. आगे चलकर एक बदमाश ने देशी पिस्टल निकाली और धमकी देकर पैसा और सामान देने को कहा. विरोध करने पर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.