रायबरेली:जिले में होली (Holi) को मधुर बनाने के लिए परिवहन निगम द्वारा विशेष तैयारी की गई हैं. आमतौर पर होली के त्यौहार पर बसों में यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए, परिवहन विभाग यात्रियों को सहूलियत देने के लिए प्लांनिग की है और बसों का विशेष संचालन शुरू किया है.
दो और अतिरिक्त बसें मिलीं
इसको लेकर परिवहन निगम के रायबरेली डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार को रोडवेज एक त्यौहार के रूप में मनाता है. 10- 11 दिन की एक प्रोत्साहन राशि भी निर्धारित होती है. मानक है कि 300 किलोमीटर यदि कोई चालक परिचालक चलते हैं तो उन्हें ईनाम दिया जाता है. उन्हें एक मुश्त राशि 4400 रुपए दी जाती है. लंबी दूरी की जो सेवाएं हैं. जैसे दिल्ली, बनारस, हरिद्वार की लंबी दूरी की सेवाओं के फेरों की संख्या को बढ़ाया गया है. छोटे दूरी की ग्रामीण बस सेवाओं की फेरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली के लिए हमारे पास 14 बसे हैं. जिसमें दो और अतिरिक्त बसें मिली हैं.