मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: ग्राम पंचायत बंजी के वार्ड नंबर दस में दो साल पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ. दो साल में ही सीसी रोड की हालत जर्जर हो गई. जिम्मेदार अधिकारी अब सीसी रोड की हालत को देखकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि दस लाख की लागत से इसका निर्माण हुआ लेकिन दो साल भी ये सड़क टिक नहीं पाया. गांव वालों की शिकायत है कि घटिया मटेरियल और कम सीमेंट के इस्तेमाल से रोड की ये हालत हुई है. गांव वाले अब जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.
दो साल में सड़क बर्बाद: गांव वालों का कहना है कि सांसद कोष से साल 2022-23 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया. रोड के निर्माण में करीब दस लाख की लागत आई. सीसी रोड के निर्माण कार्य की देखरेख पंचायत ने की. गांव वालों का कहना है कि कई बार पंचायत के लोगों से रोड की शिकायत की गई लेकिन वो हर बार गंभीर मुद्दे को हंस कर टाल जाते. गांव वालों का कहना है कि एक साल के बाद से ही सड़क जगह जगह से उखड़नी शुरु हो गई थी. दो साल के भीतर पूरी सड़क खराब हो गई.
दो साल पहले सड़क बनी थी. अब इस सड़क पर चलना मुश्किल है. दस लाख की लागत से बनी सड़क दो साल भी नहीं टिकी इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. - प्रसाद यादव, ग्रामीण