झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह की सबसे खतरनाक सड़क, जाने किन दो स्थान को घोषित किया ब्लैक स्पॉट! - MOST DANGEROUS ROAD OF GIRIDIH

गिरिडीह को धनबाद से जोड़ने वाली सड़क को सबसे खतरनाक घोषित किया गया है. इस सड़क पर आए दिन हादसा होते रहते हैं.

MOST DANGEROUS ROAD OF GIRIDIH
सड़क परिवहन सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को किया गया सम्मानित (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 5:42 PM IST

गिरिडीह: जिले की एक ऐसी सड़क, जो अब खतरनाक हो चुकी है. इस सड़क के दो स्थानों को पथ निर्माण विभाग ने भी खतरनाक मान लिया है. यह सड़क है गिरिडीह-टुंडी पथ. जिले को धनबाद से जोड़ने वाली इस सड़क के दो स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया गया है. जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, वह स्थान बड़कीटांड और पंडरी है.

गिरिडीह एसपी ने सड़क के इन दोनों स्थान को लेकर अनुशंसा की थी. जो अब ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित होने के बाद यहां पर दुर्घटना रोकने के लिए शॉर्ट टर्म तथा लॉन्ग टर्म उपाय करने का निर्देश दिया गया है. ताकि आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके और यातायात सुचारू रूप से चलती रहे.

क्या-क्या किए जाएंगे उपाय

डीटीओ ने बताया कि जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, वहां शॉर्ट टर्म के तहत साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रीप, कॉन्वेक्स मिरर और सूचना संकेत लगाया जाएगा. जबकि लॉन्ग टर्म के उपाय के तहत मोड़ पर क्रैश बैरियर, घुमावदार मोड़ पर रिफ्लेक्टिव टेप, रोड स्टड्स, सड़ेक दिशा निर्देश और वक्र पर अतिरिक्त चमक का प्रावधान करने का सुझाव दिया गया है.

विभाग को मिल चुका है पुरुस्कार

बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो चुका है. इस दौरान हर दिन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. हर थाना इलाके में लोगों को नियम के अनुसार वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम सफल होने पर राज्य स्तर के जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन को सम्मानित किया गया. बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के समापन के बाद रांची में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है.

हादसे में एक की मौत

एक तरफ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ, वहीं दूसरी तरफ बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको मोड़ के निकट सोमवार को सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान धनबाद जिले के जीतपुर निवासी राजू रवानी के रुप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. बगोदर पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-आगे जा रही CO की गाड़ी को पीछे से सफारी ने मारा धक्का, दोनों वाहन सड़क के नीचे, देखिए हादसे का सीसीटीवी फुटेज

मेला से आइसक्रीम बेचकर जा रहे थे घर, अज्ञात वाहन ने उड़ाया, तीन की मौत

जेएमएम युवा मोर्चा नेता पर आदिवासी युवती ने लगाया गंभीर आरोप, बोली- धर्मांतरण के लिए बनाया जा रहा था दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details