उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 20 hours ago

Updated : 19 hours ago

ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास बंद, टिहरी में बूढ़ाकेदार सड़क टूटी, जेसीबी धर्मगंगा नदी में डूबी - Landslide on NH in Almora

Rain wreaks havoc in Almora and Tehri Garhwal उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड से जन जीवन अस्तव्यस्त है. अल्मोड़ा जिले में अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे क्वारब के पास बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने से बाधित है. उधर टिहरी जिले में भारी बारिश से धर्मगंगा नदी उफान पर आई है. नदी के तेज बहाव में एक जेसीबी बहकर डूब गई. बूढाकेदार से पिंनस्वाड़ जाने वाली सड़क भी टूट गई है.

LANDSLIDE ON NH IN ALMORA
उत्तराखंड समाचार (Photo- ETV Bharat)

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के पास मलबा आने बंद हो गया है. मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. प्रशासन ने मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही दो जेसीबी रवाना कर दी हैं. जिससे मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है.

नेशनल हाईवे पर गिरे बोल्डर: गुरुवार की सुबह क्वारब के पास बने पुल से पहले अचानक पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर खिसककर गिरने लगे. बड़े बड़े बोल्डरों के साथ इतना मलबा आ गया कि पूरी सड़क पर मलबा भर गया. गनीमत रही कि इस व्यस्ततम सड़क पर मलबा उस समय गिरा, जब वहां पर कोई वाहन नहीं चल रहा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. भरभराकर बड़े-बड़े पत्थरों की बरसात से मार्ग बंद हो गया.

बाढ़ में बह गई जेसीबी (Video- ETV Bharat)

हादला होते बाल-बाल बचा: स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़ों से पत्थर सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच गिरे हैं. जिससे मलबा सड़क पर आने से दोनों ओर से जाम लग गया. सड़क पर भारी मलबा आ जाने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया. सूचना मिलने पर मलबा हटाने की कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से दो जेसीबी भेजी गई हैं. मलबा हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कारण सुबह से ही यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम के झाम से लोग परेशान हो गए.

अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच पर लैंडस्लाइड (Photo- ETV Bharat)

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बंद: समाचार लिखे जाने तक यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. यहां क्वारब से लेकर मोना व चोपड़ा तक लंबा जाम लग गया है. दो जेसीबी मलबा हटाने की कार्रवाई कर रही हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि दो जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. जल्द ही मार्ग से मलबा हटा कर मार्ग खोल दिया जाएगा.

टिहरी में बूढ़ाकेदार से पिंनस्वाड़ रोड बही (Photo- ETV Bharat)

धर्मगंगा नदी में बही जेसीबी: उधर गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तेज बारिश के चलते धर्मगंगा फिर उफान पर आ गई. नदी के तेज बहाव में 1 जेसीबी बहकर डूब गई. दूसरी जेसीबी किनारे पर नदी के तेज बहाव के चपेट में आने से बच गयी. इसके साथ ही बूढ़ाकेदार से पिंनस्वाड़ जाने वाली सड़क भी टूट गई है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details