लखनऊ: यूपी के नौ जिलों की सड़कों के नमूने जांच में फेल हो गए हैं. हरदोई के बाद नौ और जिलों के नमूने भी फेल हो गए हैं.
नवनिर्मित सड़कों की जांच करवाने का आदेश हुआ था. कानपुर नगर, प्रतापगढ़ की सड़कों के जांच नमूने फेल पाए गए हैं. ऐसे ही मुजफ्फरनगर,आजमगढ़ की सड़कों के नमूने फेल हुए हैं.
हरदोई के बाद यूपी में नौ जिलों में सड़क के नमूने फेल, 100 इंजीनियरों पर गिरेगी गाज - ROAD SAMPLES FAIL IN UP
यूपी में नवनिर्मित सड़कों की जांच करवाने का आदेश हुआ था. हरदोई के बाद नौ और जिलों के नमूने भी फेल हो गए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 8, 2024, 3:16 PM IST
|Updated : Dec 8, 2024, 4:23 PM IST
बलरामपुर, बदायूं और जालौन की सड़क जांच में फेल हो गयी. यही नहीं बस्ती और गाजीपुर की सड़क जांच में फेल हुई है. 9 जिलों से 36 सड़कों के नमूने लिए गए थे. सड़क की जांच रिपोर्ट का परीक्षण कराया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने शासन को ये रिपोर्ट सौंपी है. पिछले कुछ दिनों में 16 अभियंता कार्रवाई की जद में आ चुके हैं.
इन पर हुआ था सख्त एक्शन: अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार व शरद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया था. इन्हीं मामलों में 8 अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया था. सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.