छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में बन रही फर्राटेदार सड़क, गांव वाले भी माओवादियों के खिलाफ - ROAD REACHED HORADI VILLAGE

नक्सल समस्या के चलते कई दशकों से नारायणपुर सोनपुर छोटेबेठिया में सड़क नहीं बन पा रही थी पर अब यहां विकास पहुंचने वाला है.

ROAD REACHED HORADI VILLAGE
गांव वाले भी माओवादियों के खिलाफ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 10:17 PM IST

नारायणपुर:नक्सलगढ़ में हमेशा से नक्सली सड़क बनाए जाने का विरोध करते रहे हैं. नारायणपुर सोनपुर छोटेबेठिया में भी सालों से नक्सली सड़क बनने नहीं दे रहे. सड़क बनाने का काम जब भी शुरु होता माओवादी गांव वालों को भड़का देते. पर अब गांव वाले समझ गए हैं. उनको पता चल गया है कि नक्सली क्यों सड़क नहीं बनने दे रहे. सरकार ने जब दोबारा सड़क बनाने का बात कही तब गांव वालों ने सड़क बनाने का न सिर्फ समर्थन किया बल्कि ये भी बताया कि सड़क उनके लिए कितनी जरुरी है. सड़क बनने से मरीजों को शहर ले जाने में आसानी होगी. मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा. गांव के युवा रोजगार के लिए दूसरे शहरों में जा सकेंगे. किसान अपनी फसलों को मंडी तक ले जा सकेगा.

आतंक के सीने पर विकास की सड़क: जिस नक्सलगढ़ में नक्सली सड़क नहीं बनने दे रहे थे वहां पर अब गांव वालों की मदद से सड़क का काम शुरु हो चुका है. गांव वालों का कहना है कि पहले होराडी गांव में एक पुरानी टूटी फूटी सड़क थी जिसका इस्तेमाल नारायणपुर सोनपुर छोटेबेठिया आने जाने वाले लोग करते थे. बारिश और रात के वक्त इस सड़क से गुजरना मुश्किल होता था.

गांव वाले भी माओवादियों के खिलाफ (ETV Bharat)

विकास के कामों में आई तेजी: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार कहते हैं कि नक्सलवाद के चलते विकास का काम इन इलाकों में ठप था. होराडी गांव में एक पुरानी सड़क है जो 1950 के आस पास बनी थी. वो सड़क नारायणपुर सोनपुर छोटेबेठिया को जोड़ती है. सड़क नहीं होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब हम सड़क बनाने का काम हो रहा है. पहले यहां के लोग नक्सलियों के डर से सड़क का विरोध करते थे. अब वही लोग सड़क बनाने का समर्थन कर रहे हैं.

नक्सल प्रभावित होराडी गांव तक आज सड़क पहुंच गई है. सरकारी सुविधाएं और सरकारी स्कीम यहां के लोगों को मिल रही है. पुलिस शिविर के जरिए भी लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. :प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

होराडी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलने लगी है. सड़क का निर्माण भी हो रहा है. अब यहां की तस्वीर बदल चुकी है. :वासु जैन, जिला पंचायत सीईओ, नारायणपुर

''दो सालों के भीतर खत्म होगा माओवाद'': प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री के निर्देशों पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हम आने वाले दो सालों के भीतर नक्सल समस्या को खत्म कर दम लेंगे. रमन सिंह ने कहा कि बीते दिनों नारायणपुर में आईईडी धमाकों में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द बाकी बचे माओवादियों का खात्मा किया जाए. एंटी नक्सल ऑपरेशन के अच्छे रिजल्ट मिल रहे हैं. पिछले एक साल के भीतर 190 नक्सली मारे जा चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रही हमारी लड़ाई जल्द खत्म होगी और हम माओवादी घटनाओं को पूरी तरह से खत्म करने में कामयाब होंगे.

सोर्स पीटीआई

अब UAV ड्रोन से होगी नक्सलियों की निगरानी, लाल आतंक को मिट्टी में मिलाने की तैयारी - Naxalites will be monitored UAV
बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल - field hospital opened in Purwarti
बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar
Last Updated : Oct 22, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details