नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से शनिवार दोपहर राऊज वेन्यू रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के रास्तों को सील कर दिया गया. पार्टी नेताओं ने विरोध जताते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी को हर तरफ से सील कर दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के लोगों को उनके कार्यालय पर जाने से कैसे रोका जा सकता है. ये भारतीय संविधान में दिए गए समान अवसर के वादे के खिलाफ है. हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांगा है. हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने रास्तों से बैरिकेडिंग हटा दी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश मे आचार संहिता लागू है. आज पुलिस, सरकार समेत अन्य संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन हैं. जिस तरीके से आज विपक्ष को कुचलने की कोशिश हो रही है. इस पर विश्व के अन्य देश भी चिंता जता रहे हैं. आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है लेकिन कल भी और आज भी आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं और आतिशी साथ थे. हमारे साथ पार्टी के कुछ अन्य नेता भी थे हम लोग अपने आईटीओ स्थित पार्टी मुख्यालय पर जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें :PMLA ACT को बनाया जा रहा हथियार ! ED के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी-मंत्री आतिशी
आतिशी ने वहां मौजूद डीसीपी से पूछा कि आप हमें किस कानून के तहत हमारे कार्यालय पर जाने से रोक रहे हैं. तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. सीधे तौर पर दादागिरी चल रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जाने से रोका जा रहा है. इस तरह आम आदमी पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी. जब आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और अन्य नेताओं को पार्टी कार्यालय पर ही नहीं जाने दिया जा रहा है. चुनाव के दौरान सैकड़ो आदमी पार्टी कार्यालय पर आएंगे जाएंगे. सामग्रियां आएंगी जाएंगी लेकिन यदि इस तरह से रोका जाएगा तो हम लोग चुनाव कैसे जीत पाएंगे.