नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन हाउंसिंग अफेयर ऑफ कॉउंसिंल ने देश और खासकर दिल्ली के अंदर कई विकास कार्य किए है, जिससे सिर्फ दिल्लीवालों को नहीं बल्कि पूरे दिल्ली एनसीआर में रहने वालों को फायदा हुआ है. कमलजीत सहरावत ने कहा कि साल 2014 से पहले भारत में मेट्रो 248 किलोमीटर तक की सीमित था लेकिन आज 2024 में 993 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क पूरे देश में है.
उन्होंने कहा कि भारत में सबसे अधिक मेट्रो सत्र का निर्माण दिल्ली एनसीआर के अंदर हुआ है. 393 किलोमीटर की मेट्रो लाइन पूरी हो चुकी है, और 143 किलोमीटर की मेट्रो लाइन अभी अधूरी है. दिल्ली वाले मेट्रो का प्रयोग सबसे ज्यादा करते हैं और औसतन 74 लाख व्यक्ति प्रति दिन का है, इससे साबित होता है कि मेट्रो का कितना महत्व है.
दिल्ली के विकास में केंद्र की अहम भूमिका: कमलजीत सेहरावत ने कहा कि पहले मेट्रो का निर्माण. 68 किलोमीटर प्रति माह होता था लेकिन अब 6 किलोमीटर प्रति माह होता है. हम विकास की गति इसी को देखकर समझ सकते हैं. दिल्ली को -बसों की सुविधा देने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस योजना के अंतर्गत अगस्त 2016 में शुरू हुई योजना के अंतर्गत 10,000 बस देने की बात कही गई, जिसमें से 921 बसें अभी तक दी जा चुकी है. प्रदूषण कम करने का एक प्रयास किया गया है.