दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन घायलों का इलाज जारी - सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Three killed in two road accidents: दिल्ली में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में दो सड़क हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Three killed in two road accidents
Three killed in two road accidents

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को दो सड़क हादसे सामने आए. पहले मामला दिल्ली विश्वविद्यायल के क्षेत्र में सामने आया, जिसमें तीन बाइक सवार घाटल हो गए. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद लॉरी चालक वहां से फरार हो गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना करीब साढ़े बारह बजे मिली थी. हादसा दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में जीटीबी नगर रेडलाइट के पास हुआ. बाइक पर सवार तीन युवकों की पहचान अभिषेक, नीरज और शिवकुमार के रूप में हुई है. इसमें अभिषेक की मौत हो गई है, जबकि नीरज और शिवकुमार घायल हुए हैं.

इसके अलावा कोतवाली थाना इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर में टकरा गई. घटना में दो स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. जांच में सामने आया कि यह स्कूटी चोरी की है, जो बीते साल अगस्त माह में लक्ष्मी नगर इलाके से चुराई गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: चोरी के इरादे से घर में घुसे चार युवकों की जमकर पिटाई, एक की मौत, 3 का चल रहा इलाज

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लड़के घायल अवस्था में सड़क पर हैं. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल के इलाज के लिए पहुंचाया. इनमें से दो की मौत हो गई. जांच में सामने आया कि तीनों किशोर चचेरे भाई हैं और तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहे थे. ये तीनों तुर्कमान गेट इलाके में रहने वाले हैं. दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इनके पास चोरी की स्कूटी कहां से आई और कौन इनके संपर्क में है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-बुराड़ी में यमुना पुश्ते पर सड़क हादसे में एएसआई की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details