हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत - GURUGRAM ROAD ACCIDENT

गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सोहना रोड पर डिवाइडर से कार टकरा गई जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है.

Road accident on Sohna Road in Gurugram Haryana car collides with divider
हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 5:02 PM IST

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां के सोहना रोड पर स्पीड से दौड़ रही कार डिवाइडर से टकरा गई है जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

डिवाइडर से टकराई कार :जानकारी के मुताबिक कार से स्टूडेंट्स कॉलेज जा रहे थे, तभी सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास ये बड़ा हादसा हो गया. हादसे के चलते हाईवे पर जाम भी लग गया. हादसे की वजह स्पीड के चलते कार के बैलेंस बिगड़ने को बताया जा रहा है. स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार करीब 12 फीट तक उछली और फिर पिलर से जा टकराई. इसके बाद कार वहां से जा रही एक दूसरी कार और बाइक के ऊपर जा गिरी.

हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर (Etv Bharat)

हादसे से लगा जाम :वहां से गुजर रहे लोगों ने इस भयानक हादसे को देखा तो फौरन वे दौड़कर कार के पास पहुंचे. जब उन्होंने कार के नजदीक जाकर देखा तो दो लोगों को मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद मौके पर जाम के हालात बन गए जिसके बाद पुलिस ने बुरी तरह से डैमेज हो चुकी कार को क्रेन के जरिए एक तरफ रखा और जाम खुलवाया जिसके बाद इलाके में ट्रैफिक सामान्य हो सका.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के कैथल में डबल सिलेंडर ब्लास्ट, घर की दीवारें ढही, दो बच्चियों की मौत

ये भी पढ़ें :हरियाणा के झज्जर में मकान में लगी आग, पति-पत्नी जिंदा जले, बच्चों की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें :हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो

Last Updated : Nov 4, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details