रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई ग्राम सभा के समीप सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. टकराने के बाद अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही साथ नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. (Photo Credit- ETV Bharat) रायबरेली में सड़क दुर्घटना की की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि शनिवार शाम सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. इस हादसे में घायलों की चीख पुकार से क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकठ्टा हो गये. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया.
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. (Photo Credit- ETV Bharat) हादसे मेंअशोक कुमार पुत्र गुरु प्रसाद उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी बल्दी खेड़ा, अखंड प्रताप पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी डीह, रिंसू पुत्र राजेंद्र उम्र लगभग 15 वर्ष वर्ष निवासी हरिवंश खेड़ा थाना हरचंदपुर, आनंद कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 15 निवासी महराजगंज, प्रिंश पुत्र अशोक उम्र लगभग 8 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, उर्मिला पत्नी अशोक उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, रामलली पत्नी धुन्नीलाल लाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी शीतलखेड़ा , अवधेश पुत्र रामसेवक उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ठकुराइन खेड़ा, रिंशु पुत्र राजाराम उम्र 15 वर्ष निवासी डीह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस सड़क हादसे में धुन्नी सिंह पुत्र हरवादीन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी शीतल खेड़ा, निर्मला पत्नी रामसेवक उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ऊसर का पुरवा, रमेश पुत्र राम प्रसाद उम्र 48 वर्ष डीह निवासी थाना महाराजगंज में घटना स्थल पर दम तोड़ दिया. कुछ घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें-यूपी में BJP की जीत पर जश्न; CM योगी बोले-7 कमल पीएम मोदी को समर्पित, सपा और इंडी गठबंधन के झूठ का अंत