पटना : बिहार के पटना नगर निगम के वाहन और एक टोटो के बीच जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है. देर रात मोती ढावा होटल के पास हुए इस हादसे में 7 टोटो सवार यात्री भी जख्मी हुए थे जिसमें तीन की मौत हो गई.
सड़क हादसे में तीन की मौत : पटनासिटी में बाईपास थाना क्षेत्र के महादेवस्थान स्तिथ मोती महल ढाबा के पास देर रात अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया. मृतकों में एक यात्री की पहचान नहीं हो पाई है. जबकि दो शवों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है.