पलामूः शुक्रवार शाम को जिला में सड़क हादसे में मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने छह वाहनों को फूंक दिया और मौके पर जमकर हंगामा किया. यह मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोंढा के इलाके का है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके अलावा पुलिस की टीम द्वारा दमकल को मौके पर बुलाकर वाहनों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार फिरोज अंसारी नामक युवक चैनपुर से वाहन पर सवार होकर अपने घर रामगढ़ जा रहा था. इसी क्रम में अन्हारी ढोंढा के पास हाईवा ने जीप पर सवार फिरोज को अपनी चपेट में ले लिया था. हाईवा की चपेट में आने के बाद फिरोज मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चैनपुर रामगढ़ रोड को अन्हारी ढोंढा के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इसके बाद रोड जाम के दौरान अचानक ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई और मौके पर मौजूद चार वाहनों को फूंक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर बड़े वाहन से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवा समेत अन्य वाहन रोड पर लापरवाही पूर्वक परिचालन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.