हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में दशहरे के दिन बड़ा हादसा, मेवात में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, परिवार के तीन लोगों की मौत, 1 बच्ची गंभीर - ROAD ACCIDENT IN NUH

नूंह में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Road accident in Nuh
Road accident in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2024, 1:52 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह में विजयदशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मेवात जिले के पुन्हाना उपमंडल के नेवाना गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला देर रात 9 बजे का बताया जा रहा है. जब एक ही परिवार के तीन लोग पुन्हाना से रावण दहन देखने के बाद घर लौट रहे थे. जैसे ही वे तीनों पटपड़बास गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों समेत एक बच्ची की भी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर बताई जा रही है.

एक परिवार के तीन लोगों की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है. मरने वालों में सन्नी (30) पुत्र बाबूलाल अपने छोटे दिव्यांग भाई राहुल (24) व अपनी दोनों बच्चियों के साथ पुन्हाना में दशहरा देखने के लिए गया था. घर लौटते ही भीषण सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई. मरने वाली बच्ची का नाम रिया (5) था.

आर्थिक मदद की मांग: सन्नी एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करता था. सन्नी के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. मृतकों के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. वहीं, आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दशहरे पर हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से 4 युवकों की मौत

ये भी पढ़ें:चलती बस में महिला क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़, बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप, पुलिस ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details