उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूल जा रहे मासूम छात्र को रौंदा, दर्दनाक मौत - road accident in lucknow - ROAD ACCIDENT IN LUCKNOW

स्कूल जा रहे छात्र को ईंट लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. ट्रॉली का पहिया उसका सिर कुचलते हुए गुजर गया, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे से भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की.

Etv Bharat
मासूम छात्र की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 8:19 AM IST

लखनऊ:गोसाईगंज में साइकिल से नारायनपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल जा रहे छात्र को मोहम्मदपुर गढ़ी के पास पीछे से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे छात्र सड़क पर जा गिरा. चालक ने भागने के प्रयास में रफ्तार बढ़ा दी, जिससे पीछे ट्रॉली का पहिया छात्र का सिर कुचलता हुआ निकल गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा कर दिया. लोग आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंची गोसाईंगज पुलिस ने गिरफ्तारी का भरोसा दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान करीब एक घंटे रास्ता बाधित रहा.

इसे भी पढ़े-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डीसीएम और पिकअप में टक्कर, दो की मौत - kannauj road accident

कुतुबपुर निवासी किसान वीरेंद्र रावत का बड़ा बेटा राज रावत (12) सातवीं का छात्र था. मंगलवार को वह रोजाना की तरह अपने स्कूल जा रहा था. इस दौरान छात्र को ईंट लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. छात्र करीब दस फीट हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरा. ड्राइवर छात्र का सिर कुचलता हुआ निकल गया. मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. करीब एक घंटे रास्ता बाधित रहा. सूचना मिलने पर पहुंची गोसाईंगज पुलिस ने गिरफ्तारी का भरोसा दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया, कि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला. छात्र की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कारवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़े-यूपी के एक्सप्रेस-वे हैं सबसे अधिक जानलेवा, हर साल जाती है सैकड़ों लोगों की जान - NCRB REPORT ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details