उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर में सड़क हादसा ; ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी, हादसे में करीब 10 कावड़िया घायल - Lakhimpur news - LAKHIMPUR NEWS

यूपी के लखीमपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर जल लेकर जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्राॅली में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में करीब 10 कावड़िया घायल हो गए.

लखीमपुर में सड़क हादसा
लखीमपुर में सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 12:54 PM IST

लखीमपुर में सड़क हादसा (Video credit: ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी : बहराइच जिले से खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर जल लेकर जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्राॅली में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे हादसे में 10 कावड़िया घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. हादसा थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित खानीपुर के पास का बताया जा रहा है.

हादसे में करीब 10 कावड़िया घायल (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, बहराइच के मोतीपुर थाना इलाके के गुरगांव के कावड़िये कावड़ लेकर ट्रैक्टर ट्राॅली से गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर जा रहे थे. शनिवार सुबह छह बजे के करीब लखीमपुर की तरफ से जा रहे लोड ट्रक ने ट्राॅली के एंगल में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ट्राॅली पलट गई. ट्राॅली में बैठे करीब दर्जन भर कावड़िया घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया मनबोध तिवारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी नकहा सीएचसी पहुंचाया. हादसे में घायल एक कावड़िया की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.

हादसे में करीब 10 कावड़िया घायल (Photo credit: ETV Bharat)

वहीं, ट्राॅली पलटने के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह व खमरिया पुलिस ने कड़ी में मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉलियों को सड़क के थोड़ा किनारे, सुरक्षित जगहों पर खड़ा करने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details