कवर्धा : कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमती नहीं दिख रही है. पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत सारंगपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर से और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर ने मारी पिकअप को टक्कर :कबीरधाम जिले के पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत सारंगपुर गांव के पास की यह घटना है. जहां गन्ना बेचकर घर लौट रहा किसान डिजल बचाने के चक्कर में दो ट्राली को एक ही ट्रैक्टर के इंजन से खींच कर ले जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही पिकअप वाहन को टक्कर मार दी और खेत में जाकर पलट गई.
लापरवाही ने ली ट्रैक्टर चालक की जान, पिकअप से टकराकर खेत में पलटी - ROAD ACCIDENT IN KABIRDHAM
कबीरधाम में डबल ट्राली लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में ड्रायवर की मौत हो गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 17, 2025, 8:40 PM IST
ड्राइवर की मौके पर मौत : इस हादसे में चालक गणेश धुर्वे 22 साल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिर डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके में पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
सूचना मिली की सारंगपुर रोड़ में ट्रैक्टर पिकअप वाहन से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया है. घटना में ट्रैक्टर चालक गणेश धुर्वे 22 साल की मौत हो गई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है : त्रिलोक प्रधान, प्रभारी, पोड़ी चौकी
कबीरधाम में पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जा सके. लेकिन कबीरधाम जिले में जन जागरूकता बे असर है. यही कारण है कि जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती रहती है.