राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, गर्भवती पत्नी घायल - झालावाड़ में सड़क हादसा

झालावाड़ में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल है.

Road accident in Jhalawar
झालावाड़ में सड़क हादसा (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 9:10 AM IST

झालावाड़ :रविवार देर रात झालावाड़-बारां मेगा हाईवे स्थित रामनगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल उसकी गर्भवती पत्नी को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल महिला 7 माह की गर्भवती बताई जा रही है.

महिला 7 माह की गर्भवती : खानपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि बारां जिले माथना रोड निवासी प्रवीण व उसकी पत्नी मनीषा बाघेर से खानपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच रामनगर इलाके में बाइक सवार दंपती को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए दंपती को गंभीर घायल अवस्था में एम्बुलेंस से झालावाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी मनीषा को आईसीयू में भर्ती किया गया है. मृतक की पत्नी मनीषा 7 माह की गर्भवती बताई जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें.मातम में बदली शादी की खुशियां ! बाराती ने वधु पक्ष के लोगों को कार से कुचला, एक की मौत, कई घायल

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद कार और महिला कार चालक ऋतु वर्मा को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. महिला खानपुर से झालावाड़ जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. कार चालक महिला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झालावाड़ की निवासी है. वहीं, मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details