उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई से गुड़गांव जा रही बस ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, 8 से अधिक लोग घायल - Road accident in Hapur - ROAD ACCIDENT IN HAPUR

हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हापुड़ बाईपास (Road accident in Hapur) पर बुलन्दशहर कट के पास हरदोई से गुड़गांव जा रही बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टकरा गई. हादसे में आठ से अधिक बस सवार घायल हो गए. एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 11:52 AM IST

ROAD ACCIDENT IN HAPUR.

हापुड़ :हापुड़ में रविवार रात यात्रियों से भरी बस ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. दुर्घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. इसमें एक बस सवार यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ROAD ACCIDENT IN HAPUR.

पुलिस के अनुसार एक डग्गामार बस हरदोई से करीब 60 सवारियां भरकर गुड़गांव जा रही थी. हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हापुड़ बाईपास पर बुलन्दशहर कट के पास बस आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में भिड़ गई. टक्कर लगते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया. करीब 12 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. मामूली चोट वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ROAD ACCIDENT IN HAPUR.

थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3 बजे के बाद सूचना मिली थी कि बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई है. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 8 से ज्यादा लोग घायल हैं. एक की हालत गंभीर है. घायलों में सत्येंद्र कुमार पुत्र रामाधार निवासी पेठापुर हरदोई, आविद पुत्र अख्तर निवासी असकजपुर थाना दिधोली जिला अमरोहा,नीलम पत्नी आनंद, नि. शाहवाब हरदोई, धुर्व पुत्र आनन्द निवासी शाहाबाद हरदोई, राजीव कुमार पुत्र रामपाल निवासी कुशवाहा हरदोई, रामाधार पुत्र बलवंत, शिल्पी पत्नी सतेन्द्र हैं. बस हरदोई से गुड़गांव जा रही थी.

यह भी पढ़ें : बिहार से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में कैंटर ने मारी टक्कर, 19 घायल, पांच गंभीर

यह भी पढ़ें : हापुड़ में शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवारों की हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details