झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में तीन लोगों की मौत, बस और कार की टक्कर से हुए हादसे में गयी सबकी जान - Road accident in Gumla - ROAD ACCIDENT IN GUMLA

Three people died in road accident. गुमला में सड़क दुर्घटना हुई है. रांची-गुमला रोड पर यात्री बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में एक बच्ची जख्मी हुई है. सदर थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ है.

road accident in Gumla three people died in bus and car collision
गुमला में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 6:04 PM IST

गुमलाः सोमवार का दिन एक परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ. एक सड़क हादसे ने इस परिवार के तीन लोगों को लील लिया. ये दुर्घटना गुमला सदर थाना क्षेत्र के रांची गुमला मुख्य मार्ग पर हुई है. वहीं इस हादसे में एक बच्ची जख्मी हुई है, सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.

गुमला में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत (ETV Bharat)

गुमला सदर थाना क्षेत्र के रांची गुमला मुख्य मार्ग पर खोरा के पास सोमवार दोपहर को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में फादर खोडोर कुजुर, सिस्टर निर्मला कुजुर, केविंग जॉनसन कुजुर शामिल है. घायल बच्ची का नाम जोसमिना मिंज है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फादर व सिस्टर और उनके दो बच्चे एक कार में सवार होकर बरवाडीह जारी के लिए निकले थे. जिसके बाद खोरा के पास विपरित दिशा से आ रही मंत्री नामक यात्री बस से उनके कार की सीधी टक्कर हो गयी. इस जोरदार टक्कर में मौके पर ही कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और दुर्घटना की जानकारी पाकर सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस द्वारा सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल तीनों के शवों को सदर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों के पहुंचने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस हादसा के बाद रांची-गुमला रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. जिसके बाद क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को रोड से हटाया गया.

गुमला के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस व कार के बीच टक्कर होने के बाद आवागमन बाधित था, जिसे क्रेन लगाकर हटवाया गया. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले लाया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना के मुंशी रमाकांत सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों से संपर्क किया गया है उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में घायल ई-रिक्शा चालक की मौत, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया घंटों सड़क जाम - E rickshaw driver accident

इसे भी पढ़ें- दुमका में ट्रक पलटने से हादसा, लोगों ने लूट ली रिफाइंड ऑयल - Road Accident in Dumka

इसे भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़े हाइवा को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चालक और व्यापारी की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details