दुमका:जिले के जामा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू बोलेरो ने पैदल जा रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर घायल है. दोनों मृतक बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले थे और यहां एक निजी कॉलेज के भवन निर्माण कार्य में काम कर रहे थे. इस घटना में एक युवक भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला: जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास रविवार की देर शाम हाट से सब्जी लेकर पैदल लौट रहे तीन युवकों को एक वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक 38 वर्षीय अनराज कुमार और 39 वर्षीय महेश कुमार बिहार के वैशाली जिले के गुरौल थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के रहने वाले थे.
हादसे में घायल धनराज कुमार के भाई अनराज की मौत हो गई. धनराज ने बताया कि उसके गांव के कई युवक महारो के संत जेवियर कालेज में बन रहे भवन में राजमिस्त्री काम करते हैं. इनमें उसका भाई और उसका साथी महेश भी था. तीनों कॉलेज परिसर में रहकर एक माह से काम कर रहे थे और काम समाप्त करने के बाद तीनों लोग एक साथ लकड़ापहाड़ी में लगी हटिया में कुछ सामान लेने गए थे. शाम को पैदल ही वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर दुमका की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो जैसी गाड़ी ने अचानक सामने से टक्कर मार दी. जिसमें अनराज और महेश को गंभीर चोट लगी, जबकि उसे आंशिक रूप से चोट लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस:सूचना मिलने के बाद जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को उठाकर मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आई. जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक रवि शंकर अस्पताल पहुंचे और मृतकाें का पंचनामा तैयार किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. टक्कर मारने के बाद वाहन भागलपुर की ओर भाग गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.