राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, मौत - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के आंगई थाना इलाके में सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई.

Road Accident in dholpur
ट्रैक्टर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 6:28 PM IST

धौलपुर: जिले में आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 11 बी पर गडरपुरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया.

आंगई थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि मूसलपुर का 28 वर्षीय रामनाथ पुत्र लखपत कुशवाह शुक्रवार शाम को बाइक से जा रहा था. इसी दौरान आंगई थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव के मोड पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया.

पढ़ें: खैरथल में कार सवार रिटायर्ड कर्नल ने बुजुर्ग पति-पत्नी को मारी टक्कर, हादसे में पति की मौत

सूचना पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां शनिवार को परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि मृतक रामनाथ कुशवाह अहमदाबाद में मार्बल फर्म में काम करता था. इधर हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details