धमतरी :जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. आज रविवार सुबर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीएम ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने दो के कुचला : जानकारी के मुताबिक, मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलोनी का है. सलोनी निवासी योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव रोज की तरह रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. तभी रेत से भरी जेत रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और चक्का जाम कर दिया.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख: घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.